V Guard Mono Block Pump meet held at Hotel Vrindawan Regency
बीकानेर। स्टेशन रोड़ स्थित होटल वृन्दावन रीजेंसी में मंगलवार सांय वी गार्ड मोनो ब्लॉक पम्प की प्लम्बिंग मीट का आयोजन हुआ। स्थानीय वितरक श्रीगणेश ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के प्रो. पूनम मोदी ने बताया कि कम्पनी के ब्रांच मैनेजर विपिन गुप्ता ने पम्प के बारे में सूक्ष्म जानकारी प्लम्बरों को देकर खास बातों के बारे में अवगत कराया। मीटिंग में विशेष अतिथि डॉ. सुधिर शर्मा, राजीव मित्तल, देवेन्द्र खत्री, केवलचन्द मोदी, प्रकाश चन्द्र खत्री, पंकज मोदी, श्याम मोदी के अलावा 100 प्लम्बर मौजूद थे।