देरी के साथ लागत भी बढी
गजनेर रोड आर ओ बी
बीकानेर, शुरु में स्थानीय जिला प्रशासन व बाद में किर्लोस्कर कंस्ट्रक्शन एण्ड इंजीनियर लिमिटेड के अधिकारीयो की ढुल-मुल कार्यशैली के बाद दो वर्षो के अधिक समय के उपरान्त गजनेर रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। जिसके विघिवत उद्घाटन की सुभावना 25 जून को है। शुरु मे चार लाईन के इस आर ओ बी की लागत 21 करोड 30 लाख RUIDP 4 करोड रेलवे की राशि होने के साथ इस आर ओ बी के पूर्ण होते-होते यह लागत लगभग 27 करोड तक जा पंहुची है। हालंकि आर यूआईडीपी के अघिकारी इस लागत के बढने कारण कुछ अतिरिक्त कार्य बता रहे है। मगर जो कार्य 25 सितम्बर 2008 को शुरु होकर 25 मार्च 2009 को पूर्ण होना था वह लगभग 2 वर्ष 3 माह कैसे देरी से पूर्ण हुआ इसको लेकर अघिकारी मौन है अथवा एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे है। आरयूआई डी पी के अघिकारी गजनेर रोड ओवर ब्रिज को रनी बाजार ओवर ब्रिज की तुलना में अधिक श्रेष्ठ बताते हुए ओ वर्षो की देरी के लिए दोष किर्लोस्कर कंस्ट्रक्शन एण्ड इंजीनियर लि पूना के सिर थोप रहे है।