पुलिस भर्ती मे प्रक्रिया मे युवाओं ने दिखाया दम खम
कई अभ्यर्थी गिरे गश खाकर, मीडिया से रखी दूरी
बीकनेर, पुलिस विभाग में कानिस्टेबल भर्ती प्रकिया में शारीरिक परीक्षण परीक्षा के दौरान धांधली के आरोप लगने शुरू हो गये है। कृषि विश्वविद्यालय मैदान में एक और जहां पूलिस के अधिकारी भर्ती प्रकिया में लगे हुए थे वही दूसरी और इस भर्ती में शामिल अभ्यर्थियो ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर भर्ती प्रकिया में धांधली का आरोप लगाया। कानिस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थी विजेन्द्र सिंह, देवरज सिंह, सोनु कुमार, दिनेश विश्नोई आदि ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि मशीनों के खराब होने के बावजूद योग्य उम्मीदवारो को अयोग्य करार दिया गया। उन्होने दुबारा शारीरिक परीक्षण करवाने की भी मांग की। वही कॉन्स्टेबल भर्ती प्रकिया में पहले ही दिन हुई किरकरी के बाद भर्ती स्थल से मीडिया की भी दूरी बनानी शुरु कर दी गई हैं। मंगलवार को भर्ती प्रकिया के दौरान भीषण गर्मी व उमस के चलते आधा दर्जन अभ्यर्थी दौड के दौरान या तो गश खाकर गिर पडे अथवा चोटिल हो गये। इसमें सामान्य का वही उपचार किया गया व कुछ को 108 एम्बूलैंस सेवा के माध्यम से पीबीएम अस्पताल भेजा गया।