4515 view
Add Comment
महिला जागृति प्रशिक्षण शिविर आयोजित
जनप्रतिनिधियो एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने लिया प्रशिक्षण
बीकानेर। जैण्डर मुद्दो पर पंचायतो का सशक्तिकरण के तहत रविवार का मोहता धर्मशाला में पंचायती राज संस्थाओ के जनप्रति-निधियो एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। संगम मैत्री संस्थान द्वारा आयोजित इस प्रषिक्षण शिविर में ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आदि मुद्दो पर जानकारी दी गई। संस्थान संचालित मंजूर बेगम के अनुसार शिविर में जन प्रतिनिधियो एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को एमएमआर, आईएमआर, टीकाकरण, ग्राम विकास आदि पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर खाजूवाला, पूगल, नौरंगदेसर, रिडमलसर, उदासर, जामसर, जालवाली, सूडसर, खारा, आदि गांवो के वार्ड पंच, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।