3120 view
Add Comment
बीएसएनएलईयू का 12 वा स्थापना दिवस घूमघाम से मनाया
बीएसएनएलईयू का 12 वा सथापना दिवस आज पब्लिक पार्क स्थित दूरसंचार महाप्रबन्धक कार्यालय मे घूमघाम से मनाया गया। यह जानकारी देते हुए बी.एस.एन एल.ईयू के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि इस अवसर पर यूनियन कार्यालय मे एक सभा का आयोजन किया गया जिसे सम्बोघित करते हुए बीएसएनएलईयू के राजस्थान परिमण्डल अघ्यक्ष कमल सिंह गोहिल ने यूनियन के सथापना दिवस के बारे मे बताया तथा बीएसएनएलईयू के द्वारा पिछले 8 वर्षो मे किए गए कार्यो की जानकारी दी उन्होने लगातार जीत को यूनियन के सिद्वान्तो की जीत बताया। इस अवसर पर गोहिल ने कर्मचारीयो से 16 अपैल को प्रस्तावित चुनावो मे बीएसएनएलईयू को वोट देने की अपील की। बीएसएनएलईयू के जिला सचिव गुलाम हुसैन ने कर्मचारी हित मे बीएसएनएलईयू को वोट देने की अपील की। मंच संचालन कर रहे जेसीएम सदस्य अशोक शर्मा ने लगातार कर्मचारी हित मे संर्घष के कारण ही चुनावो मे जीत की बात कही। स.सचिव मदन सिंह ने अफ वाहो पर घ्यान न देने की बात कही।
इस अवसर पर कर्मचारीयो ने अशोक शर्मा के नेतृत्व मे बीएसएनएलईयू जिन्दाबाद, कर्मचारी एकता जिन्दाबाद के नारे लगाये। इस अवसर पर कर्मचारीयो मे मिठाई का वितरण किया गया।