बीकानेर सांसद का चैन्नई मे हुआ सम्मान
राजस्थानी ऐसोशियशन व बीकानेरी समाज चैन्नई द्वारा सांसद अर्जुन मेघवाल के सम्मान में आयोजित किया समारोह
नई दिल्ली। आज चैन्नई में बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को ’’सांसद रत्न अवार्ड‘‘ से सम्मानित किये जाने के लिए राजस्थानी ऐसोशियन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता राजस्थानी ऐसोशियन के अध्यक्ष विजय कुमार बाफना ने की। मंच पर ऐसोशियशन के महासचिव पदम झाझेड, भाजपा के प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष टाईगर अशोक राज पुरोहित, ऐसोशियशन के पीआरओ राजेन्द्र बोहरा उपस्थित थे। इनके अलावा भुनेश देवडा, जमना लाल सेवग, विजय कुमार शर्मा , गौरव वशिष्ठ आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। सांसद मेघवाल का सभी ने माला पहनाकर तथा शॉल उठाकर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
चैन्नई मे ही बीकानेरी प्रवासी समाज चैन्नई द्वारा भी बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल का जोरदार स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता रामचरण गौड ने की तथा अन्य अतिथियों में एस. के. ओझा, विजय कुमार शर्मा, जमना लाल सेवक आदि भी उपस्थित थें।
चैन्नई में बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को सांसद रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जिसके बाद आज दिल्ली पहुंचे। सांसद मेघवाल दिनाक 16,17 व 18 अप्रैल 2012 को संसद की स्थायी समिति कार्मिक, लेाक शिकायत, विधि एवं न्याय की बैठक में भाग लेगे तथा दिनांक 18 अप्रैल को बीकानेर आयेगें।