4086 view
Add Comment
नई शुरूआत के साथ आ रही है रेनाॅल्ट क्विड कार
कम कीमत मे एसयुवी डिजाईन मे होगी यह कार
कम कीमत मे एसयुवी डिजाईन मे होगी यह कार
बीकानेर, फ्रेंच कार निर्माता कम्पनी रेनोल्ट बाजार मे अपनी नई कार क्विड नाम से पेश करने जा रही है। यह हेचबेक कार होगी तथा शुरूआती रूप मे केवल पेट्रोल इंजिन के साथ आऐगी।

यह कार बाजार की शुरूआती स्तर की होगी और तीन से चार लाख रूपये तकमे इसके सारे माॅडल सीमित होंगें। कम्पनी की ओर प्रचारित की जा रही विभिन्न सूचनाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि यह मुख्य रूप से मारूती की आॅल्टो 800 तथा हुण्डई की ईआॅन को जबर्जस्त टक्कर देगी। 

इस जर्बदस्त टक्कर का सबसे बड़ा आधार इसकी शुरूआती वर्ग से होने के बावजूद बाहरी रूप (एक्स्टीरियर) वृहद स्तर जैसा दिखने वाला होगा। कम्पनी का उद्देश्य इसको अपने सफलतम माॅडल डस्टर जैसा रूप रखने वाली इस कार को कम कीमत के बावजदू पूर्णतया खिलदंड रूप देने का है।
आधुनकि सुविधाओं के नाम पर इसमे एक एलईडी वाला सूचना तंत्र भी लगाया जा रहा है जिसमे ईधन की स्थिति, गति सीमा तथा अन्य जानकारीयां समाहित होगीं। इसमे 7 इंच का एलईडी दृश्य होगा।
मीडिया नेविगेशन से परिपूर्ण इस तंत्र मे सीडी, एमपी3 तथा रेडियो ट्यनर समाहित होगा। इसके अलावा इसम ब्लुटृथ से जुड़ाव भी हो सकेगा। कहा जा रहा है कि इसमे डस्टर व लाॅजी वाला ही सिस्टम लगाया जायेगा।
कार के इंजिन पर अभी कोई खास जानकारी नही आई है, लेकिन अनुमान के मुताबिक
सुरक्षा के नाम पर इसमे अतिरिक्त कीमत पर ड्राईवर सीट के लिए एयरबैग्स लिया जा सकेगा। इसमे एंटी ब्रेकिंग सिस्टम नही होना बताया जा रहा है।

110 से 120 की अधिकतम गति सीमा से चल सकने वाली इस कार की 20 सैकण्ड मे 100 किमी प्रति घण्टा की स्पीड पाई जा सकती है।
कम्पनी के दावे के अनुसार इसका प्रतिकिलोटीर माइलेज 25 किमी होगा।
यह गाड़ी सितम्बर अंत तक बाजार मे आने की उम्मीद है और इसको कम्पनी के देश भर मे कई डीलर ने 20 हजार से 50000 रूपये लेकर बुकिंग भी शुरू कर दी है।