3363 view
Add Comment
बिस्सा को महारावल जैसल पुरस्कार
जैसलमेर स्थापना दिवस (27 अगस्त) पर जैसलमेर में होंगे सम्मानित
बीकानेर, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. गौरव बिस्सा को जैसलमेर के 860 वें स्थापना दिवस पर प्रतिष्ठित महारावल जैसल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
जैसलमेर फोर्ट पैलेस म्यूज़ियम एण्ड हेरिटेज सेंटर तथा श्री गिरिधर स्मारक धर्मार्थ न्यास ट्रस्ट जैसलमेर द्वारा यह यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 27 अगस्त को डॉ. बिस्सा को प्रदान किया जाएगा. डॉ. गौरव बिस्सा को मैनेजमेंट शिक्षा, मैनेजमेंट के साहित्य सृजन, और कर्मचारी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र के अनुकरणीय योगदान हेतु इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.