2787 view
Add Comment
बीकानेर के मुकेश का सुयश
नेशनल एन्टरप्रन्योर नेटवर्क और टाटा कंपनी की ओर से आयोजित टाटा फर्स्ट डॉट पीपुल्स च्वाईस कॉम्पीटिशन बीकानेर की टीम रनरअप
नेशनल एन्टरप्रन्योर नेटवर्क और टाटा कंपनी की ओर से आयोजित टाटा फर्स्ट डॉट पीपुल्स च्वाईस कॉम्पीटिशन में पूर्णिमा इंस्टीट्यूट एण्ड टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स की टीम रनरअप रही। नेशनल लेवल के कॉम्पीटिशन में पीआईईटी के बीकानेर मूल के विद्यार्थी मुकेश सारस्वत और भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित की ओर से डोर टू डोर होम सर्विसेज व्यवसाय का प्रजेंटेशन दिया गया था। इनमें क्लाइंट को सिर्फ एक कॉल पर बहुत कम समय में सर्विस उपलब्ध करवाई जा सकती है।