3912 view
Add Comment
डिजायनर पारूल भाटिया गंगानगर की बेटी के अवार्ड से सम्मानित
श्रीगंगानगर (लक्ष्मीकांत शर्मा), विश्व महिला दिवस पर सूरतगढ में अग्रेसन भवन में हुए महिला संशक्तिकरण कार्यक्रम-2008 में इन्टरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजायन की संचालिका व फैशन डिजायनर पारूल भाटिया को जिला प्रमुख पृथ्वीराज द्वारा गंगानगर की बेटी का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर भवानीसिंह देथा द्वारा की गई। पारूल भाटिया को यह सम्मान उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो तथा ग्रामीण महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर स्वंय सहायता समूह से जोडकर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए दिया गया है। ज्ञात रहे कि पारूल भाटिया शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्रीब्रह्म भाटिया की धर्मपत्नी है।