राधा देवी होगी रास्ट्रपति के हाथो समानित
एशिया के देशों के शिक्षा मंत्रियों की कान्फ्रेस में भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा राधादेवी का मूल्याकंन प्रमाण पत्र देने का निर्णय
बीकानेर । 04 सितम्बर । जिला लोक शिक्षा समिति , बीकानेर के तत्वावधान में नेशनल ओपन स्कूल एवं राष्ट्रीय साक्षरता मिशन , नर्इ दिल्ली द्वारा साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 की द्वितीय बुनियादी साक्षरता मूल्याकंन परीक्षा ( 17 मार्च , 2013 ) में ग्राम पंचायत - आडूरी पंचायत समिति - खाजूवाला की उत्तीर्ण नवसाक्षर राधा देवी को आगामी अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मुख्य समारोह 08 सितम्बर , 2013 को नर्इ दिल्ली में भारत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा मूल्याकंन प्रमाण पत्र दिया जायेगा । यह जानकारी आज जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी श्री जोरावर सिंह ने दी । इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जोरावर सिंह ने बताया आगामी 08 सितम्बर , 2013 को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण , नर्इ दिल्ली ने राधा देवी पत्नी श्रवण कुमार ग्राम - 2 ए. डी. ग्राम पंचायत - आडूरी , तहसील - पूगल पंचायत समिति खाजूवाला का चयन कर साउथ एशिया के देशों के शिक्षा मंत्रियों की कान्फ्रेस में भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा राधादेवी का मूल्याकंन प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया गया हैं । सिंह ने आगे बताया कि राधादेवी ने गत 17 मार्च , 2013 को आयोजित बुनियादी साक्षरता मूल्याकंन परीक्षा में अपना पंजीकरण करवा कर परीक्षा दी और उत्तीर्ण हुर्इ । सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के हाथों से मूल्याकंन प्रमाण देने के लिए प्रत्येक राज्य से एक मात्र नवसाक्षर का चयन किया गया था और यह बड़ा ही हर्ष का विषय है कि सम्पूर्ण राजस्थान से अपने बीकानेर जिले की खाजूवाला पंचायत समिति से राधा देवी का चयन हुआ । सहायक परियोजना अधिकारी ( वरिष्ठ ) राजेन्द्र जोशी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नर्इ दिल्ली में होने वाले मुख्य समारोह में भाग लेने के लिए राधा देवी गुरूवार को बीकानेर से दिल्ली के लिये रवाना होगी । जोशी ने बताया कि गत 17 मार्च , 2013 की परीक्षा के लिए कुल 40,520 असाक्षरों ने अपना पंजीयन कराया था और उसमें बीकानेर जिले में 36,735 नवसाक्षर परीक्षा में उपसिथत हुए तथा खाजूवाला ब्लाक में 3994 नवसाक्षर परीक्षा में शामिल हुए थे । उल्लेखनीय है कि राधादेवी का परीक्षा परिणाम में हिन्दी , गणित एवं पढ़ना लिखना विषय के सभी में \'\' ए ग्रेड प्राप्त हुआ था । राधा देवी के साथ उनके पति श्री श्रवण कुमार , साक्षरता समन्वयक श्री प्रहलाद सिंह एवं उनके परिवार के सदस्य दिनांक 05-09-2013 को प्रात: बीकानेर से वाया जयपुर होकर नर्इ दिल्ली पंहुचेगें एवं 07 एवं 08 सितम्बर , 2013 को अन्र्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का मुख्य समारोह होगा , जहां श्रीमती राधा देवी को मूल्याकंन प्रमाण पत्र दिया जायेगा ।