फोटोजर्नलिस्ट गुप्ता सम्मानित
विश्वफोटोग्राफी दिवस पर जोधपुर मे हुआ छात्राचित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम
बीकानेर, जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी द्वारा जोधपुर में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित 3 दिवसीय फोटोप्रदर्शनी का शुभारम्भ सुचना केन्द्र जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास एंव अर्जुनदेव चारण अध्यक्ष राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा किया गया। बीकानेर के चार फोटो पत्रकारों की फोटों भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये। जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष से 250 फोटोग्राफर्स के 2600 फोटोग्राफ प्रदर्शनी में सम्मिलित होने हेतु एकत्र हुए थे। जिनमें से लगभग 500 फोटोग्रार्फस को प्रदर्शनी में सम्मिलित किया गया। इसी क्रम में फोटो पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य क्षमता का प्रदर्शन करते हुए दिनेश गुप्ता फोटो जर्नलिस्ट को न्यायाधीश व्यास ने साफा पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होने कहां कि यह बीकानेर के लिए गौरव की बात है तथा मुझे अपने आप पर गर्व है। न्यायधीश व्यास ने कहा कि फोटो पत्रकार न केवल दिन प्रतिदिन होने वाली घटनाओं से साक्षात करवाते है वरन् राजस्थान की कला संस्कृति को अपनी फोटाग्राफी कला के माध्यम सेएक विशिष्ट छटा मे प्रदर्शित कर रहे है। इनके छायाचित्रों देश में ही नहीं विदेशों तक भी राजस्थान का नाम गौरवानित होता है।
