आरएएस रचना भाटिया सम्मानित
सूरतगढ, (विकास यादव), श्रीमती फूलमती-कमलादेवी तिवारी स्मृति सम्मान संस्थान का महिला सम्मान आरएएस अधिकारी कु. रचना भाटिया को उनकी उलब्धियों के लिए विश्व महिला दिवस पर दिया गया। इस अवसर पर हर्ष कॉन्वेन्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम एसीजेएम श्रीमती मंजू चौहान मुख्य अतिथि तथा पत्रकार श्रीमती सुमित्रा मांगीलाल शर्मा विशिष्ट अतिथि थी। कु. भाटिया के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सुश्री मोहनपुरी ने कहा कि सूरज अपने प्रकाश से चमकता है। साहित्यकार मांगीलाल शर्मा ने ‘जननी का मान-समाज का सम्मान’ विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि माँ या जननी के बिना सृष्टि संभव नहीं है औश्र सृष्टि के अभाव में समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। बाबूलाल सारस्वत न जननी की पृष्ठ भूमि में ग्रन्थों में नारी की महत्ता पर प्रकाश डाला। एडवोकेट राजीव शर्मा ने महिला संरक्षण में कानूनी पहलू पर प्रकाश डाला। शिवराज भारतीय ने रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में ताइक्वाडो प्रशिक्षक दिनेश जगरवाल ने महिलाओं को आत्म सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण निःशुल्क देने की घोषणा की। मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू चौहान ने महिला दिवस ही क्यों, पुरुष दिवस क्यों नहीं? का सवाल उठाते हुए महिलाओं से जागृत होने का आह्वान किया। इस दौरान सकारात्मक सोच के लिए शंकरलाल शर्मा व परमानंद दर्द को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक राजेश चड्ढा व पत्रकार प्रेमसिंह सूर्यवंशी ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए इसे विशुद्ध रचनात्मक बताया। समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वल व स्तुति कर श्रीमती उषा तिवारी ने किया। आगन्तुकों का आभार संयोजक रामेश्वर दयाल तिवारी ने किया। मंच संचालन विष्णु शर्मा एडवोकेट ने किया।