मालू का सम्मान किया
प्रतिभा की शक्ति प्रदान करने के लिए उनको समाज का ....
बीकानेर। महावीर कल्याण केन्द्र की ओर से आचार्य तुलसी समाधि स्थल पर जैन मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुए। सम्मान समारोह में उन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने समाज का नाम बीकानेर में नहीं बल्कि पूरे भारत में समाज का नाम गौरवान्ति किया है। समाज के नीरज मालू पुत्र महेन्द्र मालू ने हॉल ही में खडगपुर आईआईटी में तीन दिवसीय आयोजित प्रोजेक्ट फेयर में बैक सिक्योरिट सिस्ट का निर्माण कर बीकानेर का नाम रोशन किया। जानकारी में रहे कि नीरज मालू मात्र एक छात्र था जो इस फेयर के लिए सेल्क्ट बीकानेर से किये गये थे। उन्होंने अपनी प्रतिभा से समाज के नाम तथा बीकानेर का नाम किया इस अवसर पर उन्होने वहां पर द्वितीय स्थान का पुरस्कार जीता। इस पर समाज ने उनकी प्रतिभा की शक्ति प्रदान करने के लिए उनको समाज का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।