23 साल बाद फिर मिलेगे पूर्व सहपाठी
मेडिकल कॉलेज के पूर्व स्टूडेट का मिलन समारोह 24 से
बीकानेर । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 24वे स्टूडेंट बैच का स्नेह मिलन समरोह 24 व 25 दिसम्बर को कॉलेज परिसर मे आयोजित होगा । जिसमे 23 वर्षा पूर्व सहपाठी रहे व अब देश -विदेशो मे विभिन्न स्थनो पर रह रहे पूर्व सहपाठी एक बार फिर कॉलेज के दिनो को याद करेगे । इस बैच के स्टूडेंट रहे डॉ. संजय कोचर ने पत्रकारो को बताया कि एस. पी. मेडकिल से वर्ष 1998 मे इंटर्न कर सेवा के क्षेत्र गए डॉ. एक बार पुनः छात्र जीवन की यादो मे खोएगे। इसके लिए इस बैच के सदस्य इस एल्यूमिनी मीट की तैयारिया मे जोर शोर से लगे हुए है । डॉ. कोचर के अनुसार इस बैच मे कुल 113 स्टूडेंट थे। सात इस दुनिया से रूख्सत कर गये है । शेष मे से 91 ने एल्यूमिनी मीट मे आने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होने बताया कि इस बैच के दो स्टूडेंट रहे वर्तमान मे विदेशो मे है। कोचर के अनुसार परपरागनुसार बैच के स्टूडेंट कॉलेज के विकास मे भी सहभागी बनेगे ।