1098 view
Add Comment
नाला दुरूस्तीकरण कार्य में लाई जाए गति:बिस्सा
दुर्गेश कुमार बिस्सा ने लिया नत्थूसर बास में क्षतिग्रस्त हुए मकानों का जायजा
बीकानेर, 18 फरवरी। अतिरित जिला कलटर (शहर) दुर्गेश कुमार बिस्सा ने मंगलवार को नत्थूसर बास में क्षतिग्रस्त हुए मकानों का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा नगर विकास न्यास एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को इस संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट बुधवार तक उपलध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अरविंद रतावा और गणेश सुथार के क्षतिग्रस्त मकान को देखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि गली के एक उपभोता ने दो वर्ष पूर्व पेयजल कनेशन नई पाइपलाइन से लिया था। इसके बाद विभाग ने पुरानी पेयजल पाइप लाइन को बंद कर दिया गया। गत वर्ष वहां सीवरेज का कार्य हुआ, हो सकता है इस दौरान बंद पेयजल पाइप लाइन किसी कारण से क्षतिग्रस्त हो गई हो। अरविंद रतावा ने बताया कि गत पंद्रह दिनों से उसके घर में दरारें आनी शुरू हुईं तथा ये दरारें लगातार बढ़ती गईं। इस पर बिस्सा ने कहा कि दोनों विभागों से आने वाली रिपोर्ट के बाद यह तय होगा कि लापरवाही कहां हुईं। यदि दोनों विभागों अथवा सीवरेज का कार्य करने वाले ठेकेदार की गलती के कारण ये दरारें आईं हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावर्ति न हो। उन्होंने बताया कि गली की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन ठीक करवा दी गई है। इस दौरान नगर विकास न्यास और पेजयल विभाग के अधिशाषी अभियंता मौजूद थे।
बिस्सा ने नत्थूसर गेट के बाहर नाले की मरम्मत और साफ-सफाई के लिए नगर विकास न्यास द्वारा करवाए जा रहे कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि न्यास द्वारा अधिक से अधिक संसाधन और श्रमिकों की सहायता से कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे स्थानीय नागरिकों को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने न्यास के अधिशाषी अभियंता को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने नत्थूसर गेट के बाहर चल रहे कार्य तथा बृजु भा मार्ग में अवरूद्घ पड़ी नालियों को देखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बृजु भा मार्ग की नालियां दो से ढाई फिट गहरी हैं तथा यदि इनमें से सिल्ट निकाल दी जाए तो घरों से आने वाला पानी सडक़ पर नहीं बिखरेगा। इस पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को मौके से ही मोबाइल के माध्यम से निर्देश दिए कि पुष्करणा स्टेडियम के सामने बृजु भा व्यास मार्ग की नालियों की सिल्ट निकालने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाए।
-----