विकिरण जैविकी पर अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
दो दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन इमर्जिगं फ्रंटियर्स एण्ड चैलेन्जेज इन रेडियशन बायोलोजी विषय पर शुरू
बीकानेर, डूगर कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग एवम् महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के सयुंक्त तत्वावधान में मंगलवार से वेटनरी कॉलेज आडोटोरियम में दो दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन इमर्जिगं फ्रंटियर्स एण्ड चैलेन्जेज इन रेडियशन बायोलोजी विषय पर शुरू हुआ। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ चन्द्रभान एवम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ बी डी कल्ला ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारभ्भ किया। आयोजन सचिव डॉ राजेन्द्र पुरोहित ने सम्मेलन की आवश्यकता एवम सम्मेलन के दो दिनो मे होने वाली गतिविधियो पर प्रकाश डाला। उद्घाटन अवसर पर अतिथियो ने सम्मेलन के जरनल्स का विमोचन किया। इससे पूर्व अतिथियो का स्वागत अभिनंदन किया गया। उद्घाटन अवसर पर इडियन सोसायटी फोर रेडियेशन बायोलिज के प्राणी शास्त्र विभाग के प्रो पी के गोयल को लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भोपल के संयुक्त सचिव डॉ जी एस चौहान थे। अध्यक्षता एमजीएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गंगाराम जाखड ने की। आयोजन सचिव के अनुसार इस दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन तीन तकनीक सत्रो के आयोजन हुए। जिसमे विषयविशेषज्ञो के द्वारा जैविक विकिरण पर पत्रवाचन किये गये। सम्मेलन में भारत के विभिन्न प्रदेशो सहित जापान, फांस, कनाडा, ओमान के कैन्सर व विकिरण वैज्ञानिक भाग ले रहे है। सम्मेलन का समापन बधवार को होगा। सम्मेलन मे विकिरण जैविकी से मानव जीवन पर पड रहे दुष्प्रभावो तथा वर्तमान मे रेडियशन लिकेज, मोबाइल टावर, रेडियोथरेपी व एटोमिक वार आदी ज्वलन्त विषयो पर विषयविशेषज्ञ अपने अनुसांधन को रख रहे है।