6183 view
Add Comment
अमिताब बच्चन का चेहरा प्रशंसक ने पेंसिल की नोक पर बनाया
आठ घण्टे मेहनत से बनाया चेहरा
मुंबई, बैंगलोर के लघु मूर्तिकला कलाकार एवं साॅफ्टवेयर इंजिनियर सचिन सांघे ने भारतीय फिल्मों के महानायक अमिताब बच्चन के चेहरे की तस्वीर लिखने वाली पेंसिल की नोक पर बनाकर अमिताब बच्चन को आश्चर्यचकित कर दिया ।
महान क्रिकेटर सचिन तेन्दुलकर ने इस सम्बन्ध में अमिताब बच्चन को जानकारी सोशियल मिडिया के माध्यम से दी सचिन तेन्दुलकर ने बताया की श्रीमानजी यह तस्वीर आपके प्रशंसक ने आठ घण्टे की मेहनत से बनायी है उम्मीद है आपकों पसंद आयेगी । जब अमिताब को पत्ता चला की उसके करोडों प्रशंसकों में सेे किसी ने पेंसिल की नोक पर उनके चेहरे की तस्वीर बनाई है तो वो उसे देखकर दंग रह गए उन्होनें तुरन्त अपने ट्विटर अकांउण्ट पर प्रतिक्रिया दी अरे बाप रे बार यह बहुत ही नायाब है आपका बहुत धन्यवाद ।
