प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएगें काॅमेडी नाइट विद कपिल के शाॅ में !
हास्य कालाकार कपिल शर्मा रखेगें प्रस्ताव
मुंबई,सर्वाधिक लोकप्रिय हास्यापद नाटक काॅमेडी नाइट विद कपिल के होस्ट कपिल शर्मा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी को अपने शो के लिए आमंत्रित करना चाहते है। कपिल शर्मा दिल से चाहते है कि उन्हे मोदी जी को अपने शो का अतिथि बनाने का अवसर मिले । कपिल शर्मा ने कहा की जब उन्होनें कनाडा मे अपना शो किया तब वहां के विदेश मंत्री उस शो का हिस्सा बने तभी से उनके दिल मे यह बात आयी की भारत के भी लोकप्रिय नेता नरेन्द्रमोदी को शो में बुलाने के प्रयास किये जा सकते है । कपिल शर्मा को विश्वास है कि मोदी जी बहुत ही दिलदार व्यक्ति है तथा वो इस तरह के शो को जरूर पसंद करेगें । कपिल शर्मा जल्द ही मोदीजी के समक्ष शो में आने का प्रस्ताव रखेगें कपिल को पूरी उम्मीद है कि मोदीजी उनके प्रस्ताव को जरूर मंजूरी देगें । नरेन्द्रमोदी के अलावा कपिल शर्मा अपने शो में लतामंगेश्कर, सचिनतेन्दुलकर को भी बुलाना चाहते है ।