कुछ ऐसे हैं रघुवीर यादव
रघुवीर यादव कितने बेहतरीन अभिनेता हैं आप सभी जानते हैं जब भी किसी चरित्र को वो
रघुवीर यादव कितने बेहतरीन अभिनेता हैं आप सभी जानते हैं जब भी किसी चरित्र को वो अभिनीत करते हैं पूरी तरह से उसमें ही डूब जाते हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला फ़िल्म ''डियर फ्रेंड हिटलर'' की शूटिंग पर. इस फ़िल्म में वो मुख्य भूमिका में हैं यानि हिटलर की भूमिका में हैं वो. जब भी रघुवीर यादव हिटलर के सेट पर आते, बहुत ही हसीं मजाक करते लेकिन जैसे ही हिटलर का शूट होना होता उससे 15-20 मिनट पहले एक कोने में बैठ जाते और किसी से भी बिल्कुल भी बात नही करते और जब कैमरे के सामने आते तो एकदम हिटलर के चरित्र में डूब जाते. ऐसा लगता ही नही कि हमारे सामने रघुवीर यादव हैं बल्कि ऐसा लगता कि हमारे सामने हिटलर ही खड़ा है. बिल्कुल वही चाल-ढाल, वही अंदाज उन्हें देख कर ऐसा लगता जैसे हमारे सामने जीता जागता हिटलर खड़ा हो.