जज्बा के जरिये हुई ऐश की वापसी
गंभीर किस्म के अभिनेता इरफान खान के साथ रोमांटिक फिल्म
अपने टैलेंट, सौन्दर्यता के बूते वर्षो तक बाॅलीवुड फिल्मों के माध्यम से हर यूवा धड़कन पर राज राज करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक पुत्री को जन्म देने के बाद फिल्म जज्बा के जरिये बाॅलीवुड मे वापसी कर रही है।
एक्शन, रोमांच व ड्रामा वर्ग की इस महिला प्रधान फिल्म है। इस फिल्म मे ऐश्वर्या के साथ जोड़ी बना रहे है गंभीर अदाकार इरफान खान जिन्होने हाल ही मे फिल्म पीकू मे दीपीका पादूकोण के साथ मुख्यधारा की फिल्मों जैसा रोमांस करने का अभियनय प्रदर्शित किया है।
9 अक्टूबर 2015 को रिलिज हुई इस फिल्म का गीत जाने तेरे शहर को बहुत पसन्द कीया जा रहा है। हरे टिन्ट रंग के साथ फिल्मांकित की गई इस फिल्म से संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म का फिल्मांकन भी
अच्छा बन पड़ा है। है।
बाजार पण्डितों के आधार पर अभी तक इस पिक्चर ने 15 करोड़ रूपये से उपर का व्यवसाय अभी तक कर चुकी है है इस सप्ताह पुरा होते होते 30 करोड़ व्यवसाय की उम्मीद है।