मुख्यमंत्री ने किया अजमेर जिला परिषद की उपलब्धियों पर पुस्तक का विमोचन
जयपुर, ७ सितम्बर । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को यहां सिविल लाइन्स स्थित राजकीय आवास पर जिला परिषद, अजमेर द्वारा प्रकाशित ’’ उपलब्धियों के दो वर्ष ’’ विषयक पुस्तक का विमोचन किया ।
श्रीमती राजे को अजमेर जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गैना ने ’’ उपलब्धियों के दो वर्ष ’’ पुस्तक की प्रथम प्रति भेंट की । इसमें वर्ष २००५ से २००७ तक की उपलब्धियों को दर्शाया गया है । जिला परिषद के माध्यम से अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों का समावेश किया गया है । इस पुस्तक में विभिन उपलब्धियों के रंगीन फोटो, जिला परिषद की स्थाई समितियों एवं उसमें शामिल सदस्यों की जानकारी प्रकाशित की गई है ।
मुख्यमंत्री ने आशा प्रकट की इस पुस्तक से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध होंगी । इससे ग्रामवासियों की विकास में भागीदारी संभव होगी।
इस अवसर पर जिला परिषद के सदस्यगण भी उपस्थित थे ।