ССस्वस्थ रहें बिना दवा केСС पुस्तक का लोकार्पण
गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने आज यहां शासन सचिवालय स्थित उनके कक्ष में श्री एस.सी. व्यास द्वारा लिखित पुस्तक ССस्वस्थ रहें बिना दवा केСС का लोकार्पण किया।
जयपुर, २ नवम्बर। गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने आज यहां शासन सचिवालय स्थित उनके कक्ष में श्री एस.सी. व्यास द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘स्वस्थ रहें बिना दवा के‘‘ का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर श्री कटारिया ने पुस्तक के लेखक श्री व्यास को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इस पुस्तक के जरिये आमजन को स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। इस दृष्टि से देखा जाये तो यह पुस्तक लोगों को स्वस्थ रखने में बहुत उपयोगी सावित होगी।
पुस्तक के लेखक एवं राजस्थान लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री एस.सी. व्यास ने बताया कि यह पुस्तक मैंने अपने निजी अनुभवों के आधार पर लिखी है। पुस्तक में बिना दवा के स्वस्थ रहने के विभिन्न उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है।