छवि नेशनल जर्नल का विमोचन
रूचि रखने वाले व्याख्याताओं, रीडर एवं प्रोफेसर्स के लिए उपयोगी पत्रिका है।
बीकानेर। विज्ञान सम्प्रेषण एवं सूचना तकनीकी राष्ट्रीय संसथान नई दिल्ली द्वारा जस्सुसर गेट के बाहर बीकानेर स्थित शुभम एज्यूकेशन एण्ड इनफोरमेशन सेन्टर के तत्वाधान में प्रकाशित छवि नेशनल जर्नल ऑफ हायर एज्यूकेशन की तिमाही पत्रिका का विमोचन झुंझुनूं जिले के बड़ागॉव में किया गया।जर्नल के चीफ एडिटर डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हरपाल सिंह, प्रोफेसर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिमनपुरा, शाहपुरा जयपुर थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार मंगलचंद सैनी ने की। कार्यक्रम में डॉ. ओमप्रकाशमहर्षि, डॉ. मोहनलाल शेखावत, डॉ. संतोष महर्षि, डॉ. महश सैनी, किशोर भारद्वाज, चन्दू शर्मा आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विश्वभारती टी.टी. कॉलेज सरदारशहर के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश सैनी ने किया।सेन्टर के चीफ एडिटर डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि यह पत्रिका लघुशोध करने वाले विद्यार्थियों, पीएच.डी. करने वाले शोधार्थियों एवं लेखन कार्य में रूचि रखने वाले व्याख्याताओं, रीडर एवं प्रोफेसर्स के लिए उपयोगी पत्रिका है।