फोटोफेस्ट में शामिल होंगे नगर के फोटोग्राफर
बीएम बिरला सभागार में शुक्रवार से हुआ
बीकानेर। दा राजस्थान फोटोग्राफिक एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार से शुरू हुई फोटोफेस्ट प्रदर्शनी व कार्यक्रमों में बीकानेर की फोटोग्राफी संस्था एपीथ्रीआई से जुडे फोटोग्राफर व लैब संचालक शामिल होंगे।
एपीथ्रीआई के अध्यक्ष अजीज भुट्टा के अनुसार नगर के फोटोग्राफर व लैब संचालक शनिवार को जयपुर के लिए रवाना होंगे व रविवार को फोटोफेस्ट में शामिल होंगे। भुट्टा के अनुसार फोटोफेस्ट में फोटोग्राफर फोटोग्राफी की नई तकनीक, नए उत्पादों की जानकारी प्राप्त करेंगे। तीन दिवसीय फोटोफेस्ट का आगाज बीएम बिरला सभागार में शुक्रवार से हुआ। इस दौरान सेमीनार, वर्कशॉप, फ्री कैमरा चैकअप, एलबम तकनीक, लाइव डेमो सहित नेशनल व इंटरनेशनल उत्पाद प्रदर्शित किए गए है।
अर्चना कलर लैब के निदेशक व एपीथ्रीआई के संरक्षक अशोक अग्रवाल इस प्रदर्शनी में सक्रिय भागीदारी के रूप में शामिल हो रहे है। लैब की ओर से इस दौरान प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसके माध्यम से स्टार एलबम की स्टॉल लगाई गई है जिसमें फोटोग्राफी की नई तकनीक से तैयार हो रहे करिज्मा एलबल, इण्डो एलबम, नई तकनीक की जानकारी दी जा रही है।