2736 view
Add Comment
पेटीएम करेगा अपना वित्तिय कारोबार प्रारम्भ
मणप्पुरम फाइनेन्स और मुथूट फिनकाॅर्प है साझेदार
पेटीएम अपने ग्राहकों को अतिरिक्त सेवाएं प्रदान करने के लिए अवसर प्रदान कर रहा है इसके लिए पेटीएम अगले दो सप्ताह में वित्तिय सेवा कारोबार में प्रवेश करेगा । मणप्पुरम फाइनेन्स और मुथूट फिनकाॅर्प के सहयोग से पेटीएम सेवाओं में अपना पोर्टफोलियो और बेहतर करने तथा उसमें विविधता लाने के लिए सक्षम हो जाएगा । पेटीएम अपने वित्तिय सेवा कारोबार ग्राहकों को पेटीएम के प्रयोग से अपने ऋण चुकाने की क्षमता प्रदान करेगा । पेटीएम के माध्यम से गोल्ड लोन चुकाने के साथ साथ अन्य सेवाओं का भी विस्तार किया जाएगा । अपने इस कदम की सफलता के बाद पेटीएम अपने मंच पर बीमा पाॅलिसियों का नवीनीकरण करवाने की सुविध प्रदान करेगा । एसबीआई जनरल इंश्योरेंस पेटीएम का सहयोग करने वाली पहली बीमा कम्पनी होगी।
Tag
Paytm, Andriod Application, Launch, Financial, Services, Business, Manappuram Finance, Muthoot Finc,