3555 view
Add Comment
पुरोहित, सारडा, लुनिया, मूंधड़ा, सुराणा चुनाव में चयनित
चार्टर्ड अकाउंटेंट की बीकानेर ब्रांच के चुनाव सम्पन

बीकानेर , भारतीय सीए संस्थान बीकानेर ब्रांच कार्यालय में प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव गत रविवार को सम्पन हुए।
चुनाव अधिकारी सीए राजीव एरन ने बताया कि चुनाव में बीकानेर जिले के 478 सदस्यों में से 296 सदस्यों ने मतदान किया। चुनाव में कुल दस उम्मीदवार शामिल थे। मतदान सुबह आठ से शाम साढ़े छह बजे तक हुआ। मतगणना मंगलवार को जयपुर में हुई।
सीए राकेश जाखड़, सीए ऋचा के. लुनिया, सीए अशोक मूंधडा, सीए निर्मल सारडा एवं सीए अजय कुमार पुरोहित को निर्वाचित घोषित किया। ब्रांच चेयरमैन विनोद सुराना, सीए माणक कोचर एवं ब्रांच कोषाध्यक्ष प्रदीप छलानी ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है।