महिला सशक्तिकरण के लिये व्यापार मेला बेहतरीन कदमः रामकिशन आचार्य
पुष्करणा महिला मण्डल व्यापार मेला शुरू

व्यापार संवर्द्धन के लिये सरकारी योजनाओं के बारे मे महिलाओं को अवगत करवाऐं महिला मण्डल : रूपकिशोर व्यास
बीकानेर, पुष्करणा महिला मंडल द्वारा जस्सूसर गेट स्थित महिला मूमल गार्डन मे महिलाओं द्वारा लगाई गयी 30 स्टाॅल व विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक प्रतियोगिताओं के साथ शुरू हुआ।
मण्डल अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि महिला व्यापार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे बीजेपी के नेता रामकिशन आचार्य तथा समाजसेवी रूपकिशोर व्यास ने फीता काटकर व माँ उष्ट्रवाहीनि के आगे दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
इस दौरान रामकिशन आचार्य ने उपस्थित महिला मण्डल की समिति सदस्याओं, स्टाॅल धारक महिलाओं और मेले में आए आंगतुको को सम्बोधित करते हुए इस प्रयास की खूब सराहना की और ऐसे प्रयासों के लिये महिलाओं के लिये आर्थिक सशक्तिकरण का बेहतरीन कदम बताया। उन्होने कहा कि यही अवसर होते है जब महिलाऐं एक साथ होकर आगे बढ़ सकती है और अपने परिवारों की देखभाल के साथ साथ आर्थिक मजबूती भी दिला सकती है जो आज के समय की जरूरत है। उन्होने स्टाॅल धारक महिलाआंे से भी व्यापारिक व्यवहार कुशलता को विशेष ध्यान मे रखने की बात ककही। रामिकिशन आचार्य ने आयोजन व्यवस्था मे सहभागित बनने और भविष्योत्तर गतिविधियों मे भी अपनी तरफ से स्थान, सुविधाऐं आदि आधारभूत जरूरत के लिये आश्वासन दिया।
समाजसेवी रूप किशोर व्यास ने अपने उद्बोधन मे इस आयोजन को समाज के आर्थिक विकास का रास्ता बताया जहां महिलाऐं आगे इस जिम्मेवारि को ग्रहण करती दिख रही है। महिलाओं को व्यापार वृद्धि के लिये सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि महिला मण्डल को इस हेतु सेमीनार व कार्यशालाऐं आयोजित करनी चाहिए जिससे योग्य प्रतिभाओं का समाज को समुचित लाभ मिले।
मेला संयोजक शारदा पुरोहित ने बताया कि मेले मे दीवाली की आकर्षक सजावटी सामान, त्यौंहारि खाद्य सामग्री, महिलाओं के लिये कोटा,डोरिया, जरी जर्दोजी साड़ियां, बालिकाओं और बच्चों के परिधानों की ढेरों वैरायटीयां, हैण्डीक्राफ्ट आइट्म्स, बाइक, घरेलु उपयोगि खाने पीने की वस्तुएं, आर्टिफीशियल ज्वैलरी, पुरूष परिधान, फर्नीचर आदि सामानों की स्टाॅल्स लगी हुई है।
गौरतलब है कि शिक्षा क्षेत्र से विशेष जुड़े पुष्करणा समाज मे व्यावसायिक क्षेत्र काम करने वाले लोग कम होते है और महिलओं का जुड़ाव लगभग नही के बराबर सा ही है लेकिन इस मेले मे स्टाॅलधारक ज्यादातर महिलाऐं पहली और दूसरी बार ही अपनी दुकान लगा रही है।
मेला परिसार मे ही विशाल मंच पर बणी-ठणी, करवाचैथ, महिला साज श्रृंगार, मेहन्दी सजावट प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहे वहीं समाज की अनुकरणीय कार्य करने वाली महिलाओं का भी सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा।
मेला आयोजन मे सुमन ओझा जोशी, कृष्णा व्यास, डाॅ विजयलक्ष्मी व्यास, आशा व्यास, सीमा पुरोहित, अरुणा चुरा, गायत्री व्यास, विजयलक्ष्मी आचार्य, गायत्री आचार्य, गीता व्यास डाॅ बसन्ती हर्ष, रेखा आचार्य ने सहभागिता निभाई।