प्लास्टिक उपयोग पर राज्य सरकार व्यापारियों को कर रही है भ्रमित : पापड़ भुजिया एसोसियेशन
प्लास्टिक उपयोग पर स्थिति स्पष्ट करने के लिये बीकानेर पापड़ भुजिया एसोसियेशन के प्रतिनिधि मण्डल मिलेगा कलेक्टर से

बीकानेर 3 सितंबर, बीकानेर पापड़ भुजिया एसोसिएशन की बैठक आहूत की गई बैठक का एक सूत्रीय मुद्दा सिंगल यूज़ प्लास्टिक रहा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र कुमार अग्रवाल रूप जी मिठाई वाला ने कहा सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर परिचर्चा में एकमत होकर सभी कार्यकारिणी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सरकार को पूर्ण सहयोग के साथ जिला कलेक्टर से सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग पर स्थिति स्पष्ट करने हेतु एसोसिएशन के 5 सदस्य समिति सदस्य मुलाकात करने का निर्णय किया ।
वेद प्रकाश अग्रवाल ने कहा प्लास्टिक पर बैन की स्थिति संशय बरकरार है केंद्र सरकार का कथन है कि प्लास्टिक उत्पाद के निर्माण पर रोक नहीं लगेगी किंतु जागरूकता अभियान के माध्यम से प्लास्टिक उत्पाद का उपयोग कम करने तथा रोकने पर जोर रहेगा।
माखन अग्रवाल ने कहा केंद्र सरकार के नियमों को राज्य सरकार भ्रमित करते हुए सारी दफ्तरों के माध्यमों से छोटे छोटे दुकानदारों के पास पहुंचकर प्रतिष्ठित व्यापारियों की प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लगा देते हैं यह प्लास्टिक उपयोग बैन होने का बहाना बनाकर दुकानदार की छवि धूमिल करती है इसे अति शीघ्र कलेक्टर साहब से मिलकर बंद करवाया जाएगा ।
बैठक में विभिन्न मुशर्रफ ने बताया कि हमारे दुकानदार साथियों को भुजिया पापड़ एसोसिएशन का समर्थन है एवं सदैव रहेगा किसी भी सरकारी कार्यालय से किसी भी तरह से कोई अधिकारी कर्मचारी गैरकानूनी भय का माहौल बनना है तो एसोसिएशन के माध्यम से विरोध करेंगे।
ईश्वर चंद बोथरा संगठन सचिव बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने कहा दुकानदार भाइयों से आग्रह करते हैं कि कहा जो प्लास्टिक उत्पादन पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं उसका इस्तेमाल कम से कम हो ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके और गैरकानूनी प्लास्टिक उत्पाद छोड़कर उत्तम क्वालिटी का उत्पाद इस्तेमाल किया जाए।