शहर मे तीज उत्सव की धूम, पुष्करणा महिला मण्डल व रोटरी आद्या द्वारा कार्निवाल आयोजित
सावन मेला उत्सव 17 रोटरी भवन तथा पीएमएम का 18 - 19 को पुष्करणा भवन मे आयोजन

सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खरीददारी, खाने पीने के साथ विभिन्न खेल व प्रतियोगिताऐं
बीकानेर। सियालो खाटू भलो, ऊनालो अजमेर, मारवाड़ नित रो भलो और सावण बीकानेर - दशकों पुरानी कहावत को चरितार्थ करती यह उक्ति आज भी सटीक बैठती है विशेष रूप से बीकानेर मे तो।
सावण माह मे यहां की जनता को मौसम को सर्वाधिक आनन्द मिलता है और अपने परिवार के साथ बाहर गोठ अर्थात सामुहिक भोज करने की भी परंपरा आज भी घरों मे, मित्र मण्डलियों मे निभाई जा रही है। समय के साथ आज सामाजिक संगठनों ने इस मौसम मे चार चांद लगा दिये है जब खाने-पीने के आनन्द साथ जरूरत की सामान की खरीददारी, आधुनिक एंटरटेनमेंट गेम्स भी इसमे शामिल किया जाते है।
बीकानेर मे चल रहे बरसाती सावन मौसम मे ऐसे ही दो संगठन पुष्करणा महिला मण्डल द्वारा 18 व 19 अगस्त को संकल्प सावन मेला तथा रोटरी क्लब बीकानेर आद्या की ओर से 17 अगस्त को एक दिवसीय तीज कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।
पुष्करणा महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि पुष्करणा महिला मंडल द्वारा पुष्करणा भवन मे सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से दो दिवसीय मेले का आयोजन होना है जिसमे सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये एडवेंचर सेमिनार का आयोजन होगा। सावन मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकते हैं। मेले में रेडीमेड गारमेंट्स, बेड शीट्स, साड़ियां, राखियां, मसाला, अचार, पापड़, बड़ी, क्राफ्ट, जन्माष्टमी सामग्री, फर्नीचर, ज्वैलरी खरीद के लिए उपलब्ध रहेगी। बच्चों के लिए भी सामान रहेगा।
रोटरी क्लब बीकानेर आद्या पदाधिकारी सीमा झंवर ने बताया कि शुक्रवार 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलने तीन कार्निवाल मे महिलाओं के लिये नृत्य-संगीत, विभिन्न उत्पादों की खरीदारी, खाने-पीने के साथ साथ विभिन्न गेम्स आयोजित किये जा रहे है जिसमे कोई भी आंगन्तुक आकर अपना मनोरंजन कर सकता है।