कैमल फार्म के 28 वें स्थापना दिवस पर होगा निःशुल्क प्रवेश
राष्ट्रीय उष्ट्र दिवस समारोह का आयोजन 05 जुलाई का होगा आरम्भ
बीकानेर । राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र द्वारा अपना 28 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। केन्द्र द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2012 को इस समारोह का आयोजन होगा। उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के इस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक ऊँट पालकों, किसानों, स्कूली छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं आमजन को निःशुल्क आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इस अवसर पर उष्ट्र संग्रहालय भ्रमण, कैमल कार्टिंग की सुविधा के अलावा केन्द्र सम्बन्धित गतिविधियां को भी शामिल किया गया है। इस अवसर पर आगंतुक उष्ट्र श्रृंगार, प्रतियोगिता का भी लुत्फ उठा सकेंगे। कार्यक्रम का मुख्य ध्येय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र एवं इसकी गतिविधियों, योजनाओं आदि के प्रति आमजन में जागरूकता प्रदान कराना है। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र अपने अनुसंधान गतिविधियों के साथ-साथ पर्यटन-स्थल के रूप में भी विष्व विख्यात है। अतः स्थानीय लोग केन्द्र का भ्रमण कर इस सुअवसर का लाभ उठा सकते है तथा अपने अतिथियों हेतु केन्द्र को एक बेहतर पर्यटन-स्थल के विकल्प के रूप में पा सकते हैं। केन्द्र द्वारा अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें बैडमिंटन, टी.टी., कैरम एवं चेस आदि शामिल होंगे। उष्ट्र श्रंगार व खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को स्थापना दिवस के समापन कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।