अब ऊंट उत्सव के कार्यक्रमों में बदलाव होगा
बीकानेर अगले साल के जनवरी माह में होने वाले अतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव.2011 के आयोजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। पर्यटन विभाग ने आगामी ऊंट उत्सव के कार्यक्रमों को बदलने का निर्णय लिया है। इस बार ऊंट उत्सव में अब तक होती आई प्रतियोगिताओं में से कुछ को बंद करने के बाद नई तरह की प्रतियोगिता चालू की गई। पर्यटन विभाग ने अगले साल होने वाले ऊंट उत्सव की तिथि जारी कर दी है। ऊंट उत्सव 2011 में 18 जनवरी को होगा। विभाग के अनुसार आगामी ऊंट उत्सव में ऊंटनी दूहना, ऊंटनी दौड तथा फर कटिग, खो.खो व चरखा प्रतियोगिता को बंद कर इनकी जगह धोरों पर जीप रेस तथा मोटरसाइकिल रेस करवाई जाएगी। ऊंटों की साज सज्जा के साथ साथ उनकी दौड व घोडा दौड प्रतियोगिता पहले की भांति आयोजित होगी। इस बार सांस्कृति कार्यक्रमों में भी फेरबदल किया जाएगा। जिन्होने संगीत और नृत्य कला में परचम फहराया है, उन्हें विशेष रूप से प्रस्तुति देने के लिए बुलाया जाएगा।