विप्र फाउण्डेशन की सर्वधर्म प्रार्थना से हुई ऊट उत्सव की शुरूआत
बीकानेर, बीकानेर में आज से शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय ऊॅंट उत्सव की शुरूआत विप्र फाउण्डेशन द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा से की गई। भारतीय की आध्यात्मिक शक्ति को विश्व मंच पर लाने के प्रयास के रूप में आरटीडीसी द्वारा विप्र फाउण्डेशन के साथ मिलकर यह शानदार सफल प्रयास किया गया जिसका उपस्थित जन समुदाय ने खुले दिल से स्वागत किया। विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव कमल कल्ला ने बताया कि हिन्दू व मुस्लिम धर्म के धर्मावलम्बियों ने विश्व शांति, राष्ट्रीय एकता के साथ साथ ऊॅंट उत्सव के सफल आयोजन की कामना की। इन धर्मावलम्बियों ने सभी आगुन्तकों के मंगल की कामना की और साम्प्रदायिक सौहार्द की धरती बीकानेर पर सबाक स्वागत किया। जैसे ही वैदिक ऋचाओं व अल्लाह से प्रार्थना शुरू हुई सारा करणीसिंह स्टेडियम सर्वधर्म वातावरण से गज उठा। सर्वधर्म प्रार्थना की समाप्ति पर उपस्थित लोगों ने खडे होकर कार्यक्रम प्रस्तुति की प्रशंसा की।