2898 view
Add Comment
अप्रमाणित उपकरणों का उपयोग न करें-भाकल
बीकानेर। घरेलू एल.पी.जी. से दुर्घटना रोकने के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है। उपभोक्ता को छोटी-छोटी बातों का ध्यान में रखकर घरेलू गैस का इस्तेमाल करना चाहिए। जिला रसद अधिकारी राजीव भाकल ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. द्वारा घरेलू एलपीजी की दुर्घटना एवं इसके दुरूपयोग के बारे में सुरक्षा होंज अपनाने पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता नकली व अप्रमाणित उपकरणों का उपयोग कतई न करें। गैस सिलेण्डरों का वाणिज्यक एवं वाहनों में प्रयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही एलपीजी उपकरणों की समय-समय पर जांच करवाना आवश्यक है। इन बातों पर सतर्कता रखने पर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।