14973 view
Add Comment
राजस्थान ने रणजी ट्राफी जीत रचा इतिहास
विजेता टीम राजस्थान को मिलेंगे दो करोड रुपये पूरस्कार, आरसीए देगी एक करोड रुपये ईनाम
बडोदरा, आठ बार रणजी ट्राफी मे भी पहूंचकर नाकाम रहने वाले राजस्थान ने आज मेजबान बडोदरा टीम को हराकर क्रिकेट का नया इतिहास रच कर अपनी सम्मानजक स्थिति बना ली है। अशोक मेनारिया और रश्मिरंजन परीदा की शानदार पारि से हासिल इस जीत मे राजस्थानी पहली पारी से ही बढत बनाकर चल रहा था जिसका उसने दूसरी पारी मे पूरा फायदा उठाते हुए बडोदरा टीम के लिए 375 रनों का अभेद लक्ष्य रख दीया जिससे मेजबान टीम पार न पा सकी और 28 रनों पर चार विकेट खो दिये।
राजस्थान टीम की इस जीत पर पूरस्कार बतौर दो करोड रुपये की राशि मिलेगीं वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिऐशन भी अपनी टीम को पुरस्कार स्वरूप एक करोड रुपये की ईनामी राशि देगा।
Tag
RCA, Ashok Menaria, Rashmi Ranjan Parida, Mahendra Khadgawat, Ranji Cricket, Rajsthan Cricket, Rajas,