3453 view
Add Comment
बॉर्डर एरिया से पकडा युवक पीबीएम मे भर्ती
मानसिक रूप से बीमार से दिखने वाला यह चुवक बोल व समझ नही पा रहा है।
बीकानेर, भारत-पाक सीमा के हिन्दुमलकोट क्षे से पकडें गये संदिग्ध युवक को पीबीएम में भती करवाया गया है। मानसिक रूप से बीमार से दिखने वाला यह चुवक बोल व समझ नही पा रहा है। पीबीएम के मानसिक रोगा विभाग में लाये गये इस युवक की जांच की जाएगी कि यह वास्तव मंदबुद्धि, बोलना व सुनता नही है या जानबुझकर वह ऐसा कर रहा है।
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिंघल के अनुसार इस युवक की ई.एन.टी. विभाग में जांचकर पता लगाया जाएगा कि गूंगा या बहरा है अथवा नही। साथ ही इसकी दिनचर्या व गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा ई.एन.टी विशेषज्ञ मानसिक रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन का एक मेडीकल बोर्ड गठित कर युवक के गूंगें व बहरें व मंदबुद्धि होने की जाँच की जाएगी।
डॉ. सिंघल अनुसार यह रोगी सुन सकता है व कमाण्ड का फोलो कर रहा है। जांच व बोर्ड की राय के बाद ही पता चल पाएगा कि यह जन्मजात मंदबुद्धि, गुंगा व बहरा है अथवा नाटक कर रहा है।