9294 view
Add Comment
आठवीं कक्षा की छह छात्राओं पर तेजाब फेंका
डेरा बाबा नानक क्षेत्र के गांव सिंहपुरा

गुरदासपुर, जिले के कस्बा डेरा बाबा नानक क्षेत्र में दो युवकों ने आठवीं कक्षा की छह छात्राओं पर तेजाब फेंक दिया।
घटना डेरा बाबा नानक क्षेत्र के गांव सिंहपुरा में हुई। सिंहपुरा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा पर उसी के स्कूल से निकाले गए एक पूर्व छात्र और उसके एक साथी ने एसिड फेंका। इस घटना में प्रभजोत की पांच सहेलियां भी आंशिक तौर पर झुलस गईं।
छात्रा की हालत गंभीर होने के कारण अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य लड़कियां मामूली रूप से झुलसी थीं और उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है अौर जांच कर रही है।