4944 view
Add Comment
नापासर मे बैंक लूटने का प्रयास
के पर पुलिस और बैंक अधिकारि जांच के प्रयासों मे

बीकानेर, बीकानेर के नापासर मे एसबीबीजे मे देर रात अज्ञात चोरों ने लूट का असफल प्रयास किया।
खिड़की मे लगे एसी को हटाकर बैंक परिसर मे गये थे लेकिन तिजोरी को नही तोड़ पाये। मौके पर पुलिस और बैंक अधिकारि जांच के प्रयासों मे लगे है।
गौरतलब है कि नापासर क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है, दो नि पूर्व ही रोशनी विभाग के जमा हुए बिलों की 70 लाख रूपये की राशि लूट ली गई थी, हालांकि पुलिस ने सक्रियता का परिचय देते हुए लुट मे शामिल दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।