Saturday, 23 September 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  4089 view   Add Comment

बन्दियों से जानी मुकदमे व कारागृह की स्थिति

केन्द्रीय कारागृह का औचक निरी़क्षण

बन्दियों से जानी मुकदमे व कारागृह की स्थिति

बीकानेर।  जिला एंव सेशन न्यायाधीश महोदय राजेन्द्र कुमार पारीक, पवन कुमार अग्रवाल, अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश, सचिव, बीकानेर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, ओम प्रकाश नायक द्वारा केन्द्रीय कारागृह, बीकानेर का निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण के दौरान न्यायाधीशों द्वारा केन्द्रीय कारागृह के रसोई घर, उद्योग शाला व पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उघोग शाला में बंदियों द्वारा गलीचे व दरियंा बनाई जा रही थी। बंदियों से स्वास्थ्य संबंधी व उनको किसी प्रकार की कठिनाई ना हो तथा निर्धारित डाईट के अनुसार भोजन एवं पानी की व्यवस्था, बाथरूम, स्वास्थ्य देखभाल, रचनात्मक गतिविधियाॅं, शैक्षणिक एंव औद्योगिक गतिविधियां व बुनियादी ढाचे के संबंध में भी निरीक्षण किया गया।  
 बंदियों से उनके मुकदमंे की स्थिति एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की व अधिवक्ता न कर पाने की स्थिति में निःशुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में जानकारी प्रदान की। 
इस दौरान केन्द्रीय कारागृह के अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू, उप अधीक्षक विजयपाल, अलादीन खंा तथा जिला एवम् सेशन न्यायालय के वरिष्ठ मुसंरिम राजीव गोस्वामी, दीनदयाल ओझा, निजी सहायक, स्टेनांे जितेन्द्र सिंह शेखावत व अहमद अली तथा सहायक नाजिर नवनीत नारायण जोशी मौजुद रहें।  

 

Tag

Share this news

Post your comment