अधिवक्ताओं ने निकाली वाहन रैली
बीकानेर, हाईकोर्ट बैच की मांग को लेकर चल रही अधिवक्ताओं की हडताल बुधवार को 17वे दिन भी जारी रही। धरना स्थल पर बैठे क्रमिक अनशन लगातार जारी है। बुधवार को क्रमिक अनशन पर बैठे सात नये अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव, रविकान्त वर्मा, दामोदर लाला शर्मा, रतन सिहं राठौड, मुमताज अली भाटी, सुरेन्द्र कवात, डॉ विजय कुमार मेहता, इसके चलते अधिवक्ताओं द्वारा विशाल वाहन रैली, नारेबाजी व अनुशान्तमक ढंग से रैली निकाली गईर्। रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। नगर निगम महापौर मकसूद अहमद के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली का शहर के कई इलाको में आम लोगों द्वारा स्वागत किया गया। आंदोलनकारी अधिवक्ताओं का उत्सावर्धन किया। अधिवक्ताओं की इस रैली को कई स्वंयसेवी संगठन के संस्थापक व दिनेश भदोरिया समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने अधिवक्ताओं का स्वागत किया। वाहन रैली सफल रहने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरोहित ने बताया कि रैली के दौरान आम लोगों का समर्थन मिला, अधिवक्ता समपूर्णानन्द व्यास, दूर्गाशंकर बोहरा ने बताया कि यह आन्दोलन अधिवक्ताओं का नहीं आम जनता का है और हाईकोर्ट की स्थापना हम बीकानेर में कराकर ही दम लेगें। इसके लिए हमें किसी भी हद तक जाना पडे। रैली के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन के प्रति भी आभार जताया है। बार अध्यक्ष ने बताया कि बीकानेर संभाग के सभी जगह पर अधिवक्ताओं का पूरा समर्थन मिल रहा है। अभी भी कई संगठनो द्वारा समर्थन लगातार मिल रहा है।