5301 view
Add Comment
कैदी ने जैल में खायी फांसी
बीकानेर के केन्द्रीय कारागाह की घटना

बीकानेर] बीकानेर के केन्द्रीय कारागाह में 302 का कैदी कुणाल पुत्र शुरेश चन्द्र जैन आयु:- 32 साल , निवासी अहमदाबाद गुजरात जिसने मंगलवार की रात को जैल परिसर के वार्ड में फांसी खाकर अपनी जान दे दी है। .
सूचना मिलने पर बिछवाल थाना पुलिस व समाज सेवी आदर्श शर्मा ने मृतक की बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीकानेर की पीबीएम हॉस्पीटल के मुरादाघर में रखवाया है। बिछवाल पुलिस ने मृतक परिजनो सूचना कर दी है।