3513 view
Add Comment
बोलेरो कार से भिड़ कर ट्रक मकान में घुसा
मकान की दिवार तोड़कर परिसर में अन्दर घुसा

बीकानेर । बीकानेर कोटगेट थाने ईलाके में आज सुबह रानीबाजार औधोगिक क्षेत्र की रोड़ पर ग्रिट से भरा ट्रक बोलेरो कार को टक्कर मारकर सीए ईन्द्रचन्द सुराणा के मकान की दिवार तोड़कर परिसर में अन्दर घुस गया ।
मौके स्थल पर कोई जन हानी नही हुई है। ट्रक डाईवर के सिर चौट लगी है। तथा बोलेरो चालक सब कुशल है बताया जा रहा है।