3756 view
Add Comment
आर.ए.एस शमीम अख्तर का इंतकालए
राजस्थान की पहली मुस्लिम आर.ए.एस
बीकानेर 9 सितम्बर । राजस्थान की प्रथम मुसिलम महिला आर.ए.एस शमीम अख्तर का रविवार को जयपुर मे निधन ;इंतकालद्ध हो गया। शमीम अख्तर मोहल्ला चुनगरान की प्रथम महिला आर.ए.एस. रहते हुए महिला बाल विकासए अल्प सख्ंयक विभागए परिवहन विभागए आयुर्वेद विभागए विधुत निगमए उधोग विभागए शासन सचिवालय एराज्य बीमा एंव प्रावघायी निधि विभागए उधोग विभागए साक्षरता एंव सतत शिक्षा विभागए कान्फेड आदी विभाग मे निदेशक व अति: निदेशक व अन्य प्रमुख पदाें पर प्रदास्थापित रही। सेवानिवृति अल्प सख्ंयक मामलात मे निदेशक पद सें होने पर मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने 2 वर्ष का अतिरिक्त सेवा विस्तार दिया। उनका पूरा कार्यकाल जयपुर मे ही रहा। शमीम अख्तर की मैयत को रविवार को बीकानेर के बडे़ कबि्रस्तान मे सुपूर्दे खाक किया गया। जनाजे के साथ कर्इ वरिष्ठ आर.ए.एस अधिकारीए चिकित्सकए प़त्रकारए साहित्यकार व कर्इ कर्मचारी सगंठन के लोग उपसिथत थे।