3381 view
Add Comment
हत्या के मुलजिम ने फांसी लगा ली
घरेलू विवाद के कारण दी जान
बीकानेर। घरेलू विवाद के कारण दो दिन पहले जिले के रिड़ी गांव में अपनी बीवी को जलाकर मार देने के मामले में नामजद मुलजिम ने आज अपने गांव के एक खेत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिड़ी गांव के अधेड़ हेमाराम भार्गव ने अभी दो दिन पहले घरेलू विवाद के कारण अपनी बीवी श्रीमति शांति देवी पर केरोसिन तेल उड़ेल कर आग लगा दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को लेकर आरोपी हेमाराम के लड़के ने ही उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था और श्रीडंूगरगढ थाना पुलिस सरगर्मी से हेमाराम की तलाश में जुटी थी। इस बीच आज सुबह पुलिस को खबर मिली कि हेमाराम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है और उसका शव रिड़ी गांव में रामकिशन के खेत में फं दे पर झुलती हालत में मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद कर कब्जे में ले लिया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनेां का सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि बीवी को जलाकर मार देने की वारदात के बाद आरोपी