सिविल पेंशनर्स के लिए वित्त विभाग के आदेश जारी
सिविल पेंशनर्स के ऑन लाइन समरूपता के लिए राज्य सरकार के वित्त विभाग के आदेश जारी
बीकानेर, राज्य सरकार के वित्त विभाग ने एक आदेश जारी कर सिविल पेंशन मोड्यूल में राज्य सिविल एवं पारिवारिक पेंशनर्स के कोषालय डाटा एवं बैंक डाटा में समरूपता के लिए ऑन लाइन पेंशन चैक रजिस्टर के डाटा नॉटएिसस्ट इन टे्रजरी तथा मिस मैच डाटा को 31 मार्च 2014 तक अनिवार्य रूप से समरूपता लाने के निर्देश दिए हंै। जिला कोषाधिकारी संजय धवन ने बताया कि सभी बैंक शाखाओं को सूचित किया गया है कि कोष कार्यालय द्वारा पूर्व में प्रेषित ’’डाटा नोट एिसस्ट इन टे्रजरी’’ तथा ’’मिसमैच डाटा की सूचियों के अनुसार पेंशन पत्रावलियां निकाल कर तैयार रखे। कोष कार्यालय द्वारा व्यितश इन पत्रावलियों को मंगलवार 25 फरवरी 2014 से आगामी 7 दिवस में संबंधित बैेंक शाखाओं से संग्रहित की जाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि पूर्व में प्रेषित सूचियां उपलध न हों तो आने वाले कार्मिक के साथ नवीनतम सूची संलग्न कर भिजवा दी जाएगी जिसके अनुसार पत्रावलियां आगामी तीन दिवस में निकाल कर रखी जाएं जिन्हें संग्रहित करा लिया जाएगा।