विश्व कीर्तिमान बनाने निकलेगी हैंग ग्लाईडर टीम
हैंग ग्लाईडर टीम 17 को पंहुचगी बीकानेर
बीकानेर, भारतीय सेना के देवलाली स्थित ‘‘सैन्य साहसिक नोडल सेंटर स्कूल ऑफ आर्टलरी‘ की टीम हैंग ग्लाईडर द्वारा राजस्थान में लगभग 785 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह उडान 16 फरवरी से श्रीगंगानगर से आरंभ होगी व बीकानेर, जोधपुर होते हुए 18 फरवरी को उदयपुर में पूरी होगी। दस उडन दस्तों वाली टीम का नेतृत्व कर्नल संजीव जरियाल करेंगे। बीकानेर से 17 फरवरी को मेजर जनरल एस श्रीधर, जी.ओ.सी रणबाकुरा इसे रवाना करेंगे । बीकानेर से जोधपुर की 350 किलोमीटर की दूरी को यह टीम बिना रूके पार कर विश्व कीर्तिमान बनाने का प्रयास करेगी। पूर्व में विश्व कीर्तिमान 325 किलोमीटर का है, जो एक ब्रिटिश पायलट द्वारा लंदन से पेरिस की दूरी तय कर 1979 में बनाया गया था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस सेंटर द्वारा हैंग ग्लाइडर से 700 किलोमीटर की यात्रा कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस, 2011 में नाम दर्ज करवाया जा चुका है। भारतीय सेना के इस अभियान का उद्धेश्य साहसिक खेलों को बढावा देना व युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहित करना है।