11 वर्ष की नव्या कौशिक `इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्डस` से सम्मानित
यूसीएसकेम स्कूल की छात्रा इंट्रैक्टर नव्या कौशिक

अलवर, स्थानीय यूसीएसकेम स्कूल की छात्रा नव्या कौशिक को 11 वर्ष की अल्पायु में अंग्रेजी कविता लेखन एवं कविताओं की पुस्तक `डिलाइटफुल फ्लाइट ऑफ़ माय फर्स्ट पोइट्री` के प्रकाशन के लिए इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा यंग पोएटिकल ऑथर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
इस पुस्तक में नव्या कौशिक द्वारा विभिन्न विषयों पर स्वरचित 65 अंग्रेजी कविताओं के संकलन को प्रकाशित किया गया है| इस पुस्तक का प्रकाशन आई.एन.ए एडूटेक पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा नव्या कौशिक को 11 वर्ष की अल्पायु में प्रकाशित पुस्तक के लिए एक प्रशस्ति पत्र, एक गोल्ड मैडल, एक गोल्डन पैन, एक आईडी कार्ड, गले में डालने के लिए एक तिरंगा पटका, बैज ऑफ़ रिकॉर्ड एवं एक इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2019 से नवाजा गया है ।
इस अवसर पर यूसीएसकेम स्कूल के प्राचार्य एवं नव्या कौशिक के पिता डॉ.प्रभात कौशिक ने बताया कि उनका स्कूल हर बच्चे को एक यूनिट मानते हुए उनकी विशिष्ठ प्रतिभाओं को चिन्हित कर उसे उभारने व निखारने पर विशेष जोर देता है | रचनात्मकता के क्षेत्र में इस विद्यालय के बच्चे तथा अध्यापक सदैव अग्रणी रहते हैं ।
नव्या कौशिक के अनुसार उनके अभिभावक,रोटरी क्लब ,भिवाडी तथा स्कूल द्वारा प्रोत्साहन के कारण ही उनकी यह उपलब्धि संभव हो सकी है | नव्या की माँ अंजना कौशिक ने बताया कि नव्या रोज कम से कम एक अंग्रेजी कविता लिखती हैं अतः उनकी दूसरी पुस्तक भी प्रकाशन के लिए लगभग तैयार है । यह अवार्ड भिवाड़ी क्षेत्र के लिए बच्चों के लिए प्रथम सम्मान है| नव्या एवं उसकी इस पुस्तक का रजिस्ट्रेशन लिम्का बुक, गोल्डन बुक एवं गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के लिए भी हो चुका है।