श्रीजैन पब्लिक स्कूल के चार विधार्थियों को ब्ल्यू बैल्ट
राजस्थान गेनसी रियू कराटे एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई गणेश कुमार हर्ष ने बताया की स्कूल के द्वितीय कक्षा के छात्र कृष्णकांत सूथार, तीसरी कक्षा के छात्र नवीन गहलोत, चौथी कक्षा के छात्र केएस जीवा और गर्वित मालू ने इस बैल्ट टेस्ट को पास करने पर सफलता हासिल की
बीकानेर, श्री जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर के चार खिलाडयों को कराटे मे ब्ल्यू मिला है।
स्कूल प्राचार्य सीमा जैन ने बताया कि ऑल इंडिया कराटे - डो फेडरेनशन से सम्बन्धता प्राप्त राजस्थान गेनसी रियू कराटे एसोसियेशन के तत्वाधान मे आयोजित हुई प्रथम राजस्थान कराटे बैल्ट टेस्ट मे हमारी स्कूल के चार खिलाडयों को ब्ल्यू टेस्ट पास करने मे सफलता प्राप्त की है।
राजस्थान गेनसी रियू कराटे एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई गणेश कुमार हर्ष ने बताया की स्कूल के द्वितीय कक्षा के छात्र कृष्णकांत सूथार, तीसरी कक्षा के छात्र नवीन गहलोत, चौथी कक्षा के छात्र केएस जीवा और गर्वित मालू ने इस बैल्ट टेस्ट को पास करने पर सफलता हासिल की।