कैरियर काउंसलिंग शिविर आयोजित
विभिन्न कोर्सेज, तकनीकी, स्वरोजगारीन्मुखी पाठ्यक्रमों आदि जानकारी दी
बीकानेर, समय की मांग के अनुरूप विषयों का चयन कर कैरियर बनाने के उद्वेश्य क लेकर युवा-द ऐलिमेंट ऑफ सोसाइटी द्वारा रविवार को पुष्करणा स्कूल में कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया। स्कूली व कॉलेज विद्यार्थियों ने यहां आऐं कैरियर संस्थानों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कांउसलिंग शिविर के दौरान सिंघानिया विश्व विद्यालय प्लेनेट ऑफ कॉमर्स, कम्प्यूटराइजेशन.कॉम, ऐमकैप आगाज संस्थान सहित विभिन्न संस्थाओं ने युवाओं को अध्ययन के लिए विभिन्न कोर्सेज, तकनीकी, स्वरोजगारीन्मुखी पाठ्यक्रमों आदि के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संचलित की जा रही कक्षाओं की जानकारी दी गई। काउंसलिंग के दौरान तीन सेनाओं में 12वीं तथा ग्रेज्यूएशन के बाद नौकरी के विभिन्न अवसरों की भी जानकारी दी गई। संस्था से जुडे विजयमोहन जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा आगामी दिनों में भी ऐसे शिविरों का आयोजन कर अधिकाधिक युवाओं को लाभान्वित करवाया जाएगा। महाराजा गंगा सिंह विवि के कुलपति प्रों गंगाराम जाखड ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कैरियर काउंसलिंग गतिविधिओं को रचनात्मक सोच एवं उद्देश्य परक महत्ती आवश्यकता वाला बताया। इस कैरियर काउंसलिंग मे शहर के शिक्षा क्षेत्र से जुडे सुधीर शर्मा, किशोर राजपुरोहीत भी उपस्थित थे।