5448 view
Add Comment
बाबुओं ने रखी कलम बन्द
काली पट्टी बांधी, विरोध सभा आयोजित
बीकानेर। शिक्षा विभाग मे मंत्रालयिक कर्मचारियों ने समानीकरण के विरोध मे आन्दोलन को तेज कर दिया है। चरण बद्ध आन्दोलन के क्रम मे मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कार्यालयों में उपस्थित होकर कार्य का बहिष्कार किया। प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में इस विरोध का प्रभावी असर रहा। कर्मचारियों ने उपस्थित होकर भी किसी भी फाईल के कार्य का निपटारा नही किया। फैक्स भी प्राप्त नही किये।
एक दिन के कार्य बहिष्कार के तहत मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपने हाथों पर पट्टी बांध कर समानीकरण के विरोध का सन्देश दिया। कार्यस्थल पर कर्मचारि दिन भर गपशप में मशगूल रहे। इस दौरान कैंटीन मे आयोजित बैठक मे आन्दालेन की आगामी रणतीति तय की गई। जिसमें शिक्षा मंत्री का पुतला दहन, दस फीट लम्बा ध्यानाकर्षण ज्ञापन, सद्बुद्धि यज्ञ आदि तय किये गये। बैठक मे निदेशालय के समस्त कर्मचारि नेता व कार्मिक उपस्थित थे।
भोजनावकाश के दौरान कर्मचारि मैदान मे विरोध सभा आयोजित की गई। इस सभा को कर्मचारी नेताओं ने संबोधित कर समानीकरण के विरोध मे आर-पार की लडाई लडने के संकेत दिये।